मुनि की रेती स्थित श्री दर्शन महाविद्यालय सभागार में संस्कृत छात्र सेवा समिति की ओर से गिरधर प्रसाद सिलोडी की 20वीं पुण्यतिथि मनाई। समिति पदाधिकारियों ने गंगा तट पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। उनकी स्मृति में आयोजित अखंड रामचरितमानस के पाठ का विश्राम और पूजन हवन किया गया।