
रुद्रपुर। क्षेत्र में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। पंडाल गणपति बप्पा मोरया… आदि के उद्घोषों से गूंज रहे हैं। वहीं कई श्रद्धालु गजानन को विदाई देने लगे हैं। रविंद्रनगर में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने सोमवार को गूलरभोज स्थित डैम में मूर्ति विसर्जन किया। इस दौरान जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया गया।