गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढालवाला की ओर से चौदहबीघा सब्जी मंडी चंद्रभागा नया पुल में उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित दो दिवसीय गढ़ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और पौराणिक गाथा चक्रव्यूह का मंचन किया गया। कलाकारों की ओर से दी गई प्रस्तुति की दर्शकों ने सराहना की। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड की गाथाओं का मंचन करने से युवा पीढ़ी इससे जागरूक होंगे।