गोत्री व यमुनोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है। रविवार को गंगोत्री, यमुनोत्री धाम और खरसाली में तीर्थपुरोहितों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के पूजापाठ और हवन किया गया।
रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। तीर्थ पुरोहित रविंद्र सेमवाल ने कि सीएम ने देवस्थानम बोर्ड को रद्द करते हुए 51 मंदिर सहित चारधामों को बोर्ड से मुक्त करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक भी घोषणा पर अमल नहीं हुआ है। वहीं उनके धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने बोर्ड पर पुनर्विचार से इंकार किया है, तभी से वह बोर्ड के खिलाफ आंदोलनरत है। उधर, यमुनोत्री धाम के साथ खरसाली में देवस्थान बोर्ड को रद्द करने के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया।
इस मौके पर गंगोत्री धाम में श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल, अरुण सेमवाल, रविंद्र सेमवाल, सुभाष सेमवाल, संजय सेमवाल, रवि सेमवाल, रमाकांत सेमवाल, प्रवीण, द्रोणाचल तथा यमुनोत्री धाम में पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, लखन उनियाल, अमित उनियाल, सुरेश उनियाल, अनैज उनियाल, सौरभ, विवेक, दिवाकर, सुनील, राज स्वरुप, विपिन उनियाल, कुलदीप उनियाल आदि मौजूद रहे।