विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे की स्थिति बेहद खराब हो गई है। शनिवार को अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से बदरीनाथ हाईवे मारवाड़ी पुल से विष्णुप्रयाग तक करीब 25 मीटर तक ध्वस्त हो गया है। यहां छोटे वाहनों की आवाजाही भी मुश्किल से हो पा रही है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन जगह बंद है। पिथौरागढ़-घाट एनएच में पांच स्थानों पर मलबा आ गया है।
शनिवार को दिनभर बारिश होने के कारण मारवाड़ी के समीप देवी मंदिर से हाथी पहाड़ के ठीक नीचे हाईवे के पुराने पुश्ते बह गए हैं, जिससे सड़क पर नदी की साइड लगातार भू-धंसाव हो रहा है। हाईवे पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई है, जबकि छोटे वाहन भी मुश्किल से पार हो रहे हैं। मौसम सामान्य होने के बाद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से यहां हिल कटिंग कर हाईवे को वाहनों की आवाजाही लायक बनाया जाएगा।
रुद्रप्रयाग जिले में आसमान में बादल छाए हैं। अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी के जलस्तर में रविवार को कमी आई है। ऋषिकेश-बदरीनाथ एवं गौरीकुंड राजमार्ग यातायात के लिए खुले हैं, लेकिन 30 संपर्क मार्ग अब भी बंद हैं। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है। यहां प्रशासन ने आवाजाही रोकी है।
ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर घटा है। रविवार सुबह नौ बजे गंगा जलस्तर 339.69 आरएल मीटर रहा। जबकि खतरे का निशान 340.50 आरएल मीटर है।