गंगा में वार्षिक बंदी के दौरान आचमन, स्नान, आरती और गंगा दर्शन के साथ पूजन की पूरी व्यवस्था की गई है।Haridwar gang nahar closed but Ganga water will be available at Har Ki Pauri for achamana aarti and snan

गंगा की वार्षिक बंदी दो अक्तूबर की मध्यरात्रि से शुरू हो गई है। इस बार उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने हरकी पैड़ी तक पर्याप्त जल पहुंचाने की व्यवस्था भी की है। शुक्रवार को यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी पोकलैंड लेकर नदी की धारा में उतरे और बड़ी धारा की तरफ जल ना जाए इसके लिए उन्होंने दोनों तरफ बांध बनाकर हरकी पैड़ी तक जल पहुंचाने की व्यवस्था की।

बीते वर्षों में वार्षिक बंदी के दौरान व्यापारी से लेकर श्रद्धालु और श्रीगंगासभा के पदाधिकारी तक हरकी पैड़ी तक जल अनिवार्य रूप से छोड़ने के लिए पत्राचार करते थे। इस बार समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने स्वत: मामले का संज्ञान लिया और वार्षिक बंदी के दौरान आचमन, स्नान, आरती और गंगा दर्शन के साथ पूजन की पूरी व्यवस्था की गई है।

हरकी पैड़ी के बाद जल की धारा नहीं बहेगी। इसके बाद केवल मेंटीनेंस के कार्य होंगे। वहीं, हरकी पैड़ी पर पूर्ण रूप से स्नान, आचमन और आरती के लिए पूरी व्यवस्था रहेगी। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी मातहतों के साथ इस व्यवस्था को बनाने में पूरे दिन जुटे रहे।

प्राकृतिक आपदाओं के चलते इस बार काफी आया है कचरा और पेड़ पौधे
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीएओ भारत भूषण ने बताया कि इस बार मेंटीनेंस का कार्य नहर बंदी के दौरान तो किया जाएगा। सर्वाधिक ध्यान इस बात पर दिया जा रहा है कि पहाड़ों में आई प्राकृतिक आपदाओं के चलते जंगलों और पहाड़ों से उखड़कर आए पेड़ पौधों के तमाम अवशेष जगह-जगह रुके हुए हैं।

इन्हें एकत्र करना और समय-समय पर आई आपदाओं के दौरान नहर में कई स्थान पर हुई क्षति को भी सही करना प्राथमिकता है। वार्षिक बंदी से पूर्व ही इस समस्या का समाधान करने के लिए सर्वे किया जाता है। कचरा और सिल्ट से लेकर अन्य समस्याओं को दूर किया जाएगा जो नहर में जल के निर्बाध रूप से प्रवाहित होने में बाधक बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand