गाजियाबाद/साहिबाबाद। खोड़ा क्षेत्र में युवती को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने वाले राहिल, मुसीर और मौलवी सादमान के बाद अब अब्दुल्ला उर्फ सौरभ खुराना पर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस ने जेल प्रशासन को दे दी है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल का कहना है कि युवती का धर्मांतरण कराने के मामले में आरोपी सौरभ खुराना उर्फ अब्दुल्ला पर रासुका की कार्रवाई हुई है, वो बेल पर बाहर आना चाहता था। पुख्ता सबूतों के आधार पर अब्दुल्ला पर कार्रवाई की संस्तुति हुई है। पुलिस के अनुसार, डीएम ने भी कार्रवाई पर अपनी संस्तुति दे दी। इसकी जानकारी तत्काल जेल प्रशासन को दी गई। इससे पहले मुख्य आरोपी राहिल,मुशीर और मौलवी सादमान पर 10 अगस्त को एनएसए लगी थी। डीसीपी का कहना है कि रासुका लगने के बाद अब आरोपी जल्द जमानत नहीं ले पाएंगे। आरोपियों में खोड़ा की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर ऑनलाइन फोन पर निकाह कराया व धर्मांतरण कराया था।