हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को गुरुद्वारे के सेवक का शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सिर में चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि शाहपुर शीतला खेड़ा में खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। कुछ देर बाद मृतक की पहचान सुखपाल (35) पुत्र सिताराम निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा थाना पथरी के रूप में हुई। मृतक के सिर पर चोट का निशान मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।
इधर, परिजनों ने आशंका जताई है कि सुखपाल सिंह की हत्या की गई है। परिजनों के मुताबिक सुखपाल सिंह यमुनानगर के एक गुरुद्वारे में सेवक था। वह दो दिन पहले ही घर आया था। सोमवार को किसी के साथ गया था। इसके बाद मंगलवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।