कोहरे की वजह से हुए हादसे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद मथुरा पुलिस मौके पर पहुंची है। गाड़ियों को  एक्सप्रेसवे से हटाने के बाद यातायात सुचारू कराया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

mathura Road Accident On Yamuna Expressway Due To Fog News In Hindi

कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। नोएडा से आगरा की ओर जाने वाली लेन पर जाबरा टोल प्लाजा के समीप चार वाहन एक दूसरे से टकरा गए। हादसे के दौरान वाहन सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से साइड में किया गया। शनिवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर घना कोहरे के चलते जाबरा टोल प्लाजा पर नोएडा से आगरा की तरफ जा रही गाड़ियां ट्रक में पीछे से टकरा गईं। एक के बाद एक चार गाड़ियां भिड़ीं तो चीख पुकार मच गई। हादसे में सभी गाड़ियों में सवार महिलाएं समेत छह लोग घायल हो गए। टाटा नेक्सन सवार सुदर्शन सामंता निवासी सेक्टर 93 गुड़गांव ने बताया वह अपने परिवार के साथ वाराणसी जा रहे थे, अचानक से सामने चल रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी गाड़ी भी पीछे से घुस गई और उसके बाद अन्य गाड़ियां भी टकरा गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand