कैश एडवांस के नाम से एक मोबाइल ऐप जो लोगों को पैसा देने का भरोसा देती है उसके बाद वह मैसेज करते हैं और जैसे ही आप उस नंबर को सिलेक्ट करते हैं तो आपका फोन हैंग हो जाता है और आपके फोन से वह सारा डाटा चोरी कर लेते हैंउसमें आपकी निजी तस्वीरें फोन गैलरी कांटेक्ट नंबर सबको को हैक कर लेते हैं उसके बाद उनका असली खेल शुरू होता है आपके अकाउंट से पैसे निकालने शुरू हो जाते हैं आपको गंदे गंदे मैसेज किए जाते हैं आपके नाम से लोगों को पैसे मांगे जाते हैं या आपके नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों में गलत और अश्लील मैसेज किए जाते हैं इस ऐप से जुड़ने वाले अधिकतर लोगों से हम लोगों ने बात की सब ने एक ही बात कही कि यह है लोगों को गुमराह कर उनका फोन से निजी तस्वीरें निकालकर बाहर मार्केट में भेजते हैं आपको विभिन्न तरीके से ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं झूठे लीगल नोटिस की कॉपी भेजते हैं जिसमें वकील का नंबर भी गलत होता है जिसे आने कोई जान ना सके इस ऐप के बारे में आज हरिद्वार में एक लिखित शिकायत साइबर सेल को दी गई है जिससे भविष्य में कोई इस ऐप को योजना करें और अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरें और बैंक डिटेल किसी गलत हाथों में ना पहुंचाएं

9536740907 इस नंबर से सावधान रहें क्योंकि यह नंबर आपको और आपके परिवार को बर्बाद कर सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *