चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के लिए मारामारी चल रही है। ऑनलाइन टिकटों की एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने हेली सेवा के संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब डीजीसीए की अनुमति का इंतजार है।
केदारनाथ धाम के लिए तीन स्थानों से हेली सेवा का संचालन किया जाता है। जबकि सहस्त्रधारा हेलीपैड से चार्टर्ड हेलिकाप्टर से भी केदारनाथ व बदरीनाथ धाम जा सकते हैं। केदारनाथ धाम जाने के लिए तीर्थ यात्रियों को रुदप्रयाग जिले के गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेली सेवा की सुविधा मिलेगी।
तीन स्थानों से केदारनाथ धाम के लिए नौ कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा संचालित की जाती है। जिसमें गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट, आर्यन एविएशन, फाटा से केदारनाथ के लिए पवन हंस, चिपसन एविएशन, थंबी एविएशन, पिनाक्ल एयर और सिरसी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट व हिमालयन हेली व केट्रल एविएशन के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाता है।