केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी के मामले में सामने आने पर एसपी ने तीर्थयात्रियों से ठगी के शिकार होने की स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने व साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करने को कहा है।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि 6 मई से शुरू हुई यात्रा में अभी तक हेलीकॉप्टर ब्लैक टिकटिंग को लेकर कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है, लेकिन ऑनलाइन ठगी के तीन मामलों में तहरीर मिली है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने केदारनाथ आने वाले यात्रियों से हेलीकॉप्टर टिकट, कमरा बुकिंग, मंदिर में दर्शन व पूजा को लेकर किसी के प्रलोभन न आने की अपील करते हुए सिर्फ गढ़वाल मंडल विकास निगम की साइट पर ऑनलाइन टिकट बुक करने की अपील की है। इसके अलावा केदारनाथ के लिए अन्य किसी भी लिंक या हेली कंपनी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग संभव नहीं है।