प्रयागराज स्थित जयराम आश्रम कुंभ शिविर में श्रीहनुमत ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री हनुमान का आह्वान करने से सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते हैं। भगवान श्रीराम की कृपा से वीर हनुमान साक्षी बनते हैं। ध्वाजारोहण के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतानंद, सेक्टर अधिकारी पिनाग पांडे, चंद्रिका प्रसाद, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। पं. मायाराम रतूड़ी ने श्रीहनुमत पूजन करवाया। इस दौरान वेदपाठी ब्रह्मचारियों ने श्री हनुमान चालीसा के 101 पाठ भी किए।