महाकुंभ में पर्यटकों को लुभाने के लिए लेजर शो, हेलिकॉप्टर जॉय राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग कराने की तैयारी है। इससे विदेशी पर्यटक आकर्षित होंगे। विदेशी पर्यटकों के आने से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। युवाओं को ट्रेनिंग देकर बहुभाषी गाइड बनाया जाएगा। यह बातें शनिवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में महाकुंभ कॉन्क्लेव में विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया ने कहीं।

विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया ने बताया कि शृंग्वेरपुर को एग्रो रूरल विलेज के रूप में तैयार किया जा रहा है। वहीं, द्वादश माधव, बुद्ध सर्किट समेत 12 महत्वपूर्ण स्थलों के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम हो रहा है। चित्रकूट धाम को भी धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर उभारा जाएगा। उनका कहना था कि प्रयागराज के अलावा यूपी के सभी दार्शनिक और धार्मिक स्थलों को विकसित करने का खाका खींचा गया है। साथ ही प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, विंध्याचल, चित्रकूट घूमने के लिए पर्यटकों को विशेष पैकेज भी दिए जाएंगे। टेंट में लोगों को फ्री इंटरनेट, मेडिकल, सुरक्षा, यात्रा, पानी की सुविधाएं 24 घंटे मिलेगी।इससे पहले मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद की मौजूदगी में विशेष सचिव पर्यटन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त ने कहा कि प्रयागराज में कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की जरूरत है। इन स्थलों को तैयार कर टूरिस्ट पॉइंट बनाया जा सकता है। वहां पर लोग न सिर्फ घूमने के लिए जाएंगे, बल्कि वहां के महत्व को भी जानने का मौका मिलेगा। ऐसे अनेक सुंदर स्थल हैं, जो अभी प्रसिद्ध नहीं है। विशेष रूप से प्रचार-प्रसार कर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। हमें यह प्रयास करना चाहिए कि जो भी पर्यटक आएं, वह दो-तीन दिन ठहरें और अधिक स्थलों पर भ्रमण कर सकें।

कुंभ मेलाधिकारी ने बताया कि 2025 में होने वाला महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा मेला होगा। 2019 के कुंभ मेला से भी ज्यादा भव्य और दिव्य स्वरूप में इसे आयोजित करने की तैयारी है। अधिकतम काम शुरू हो चुके हैं और समय से पहले पूरा करवाने का लक्ष्य भी है। अंत में पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता, द इटा एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जनरल सेक्रेट्री अरुणा शेट्टी, होटल उद्यमी अरुण गुप्ता, इंटैक की ओर से अनुपम परिहार ने हिस्सा लिया। इस दौरान आए हुए लोगों ने कई सुझाव भी दिए।
महाकुंभ में अरैल घाट की तरफ 2000 कॉटेज वाली टेंट सिटी बसाई जाएगी। वहां पर हॉट एयर बैलूनिंग की भी योजना है। बैलूनिंग के जरिए लोग संगम क्षेत्र का दर्शन कर सकेंगे। यह धार्मिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। वहीं, लोगों को हेलीकॉप्टर से जॉय राइडिंग भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। वैसे 2019 कुंभ मेले में हेलिकॉप्टर के जरिए लोगों ने लुत्फ उठाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand