डीजीपी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कुंभ को सकुशल रूप से संपन्न कराने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। पिछली बैठक में तय हुआ था कि मकर संक्रांति का स्नान कुंभ पुलिस ही कराएगी। लिहाजा, सेक्टरवार पुलिस अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों को बता दिया जाए। इसके साथ ही कुंभ क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन समय से कराने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
उन्होंने कहा कि यातायात सुगमता से चले, इसके लिए यातायात निदेशक को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि प्रबंधन के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए। ताकि, समय रहते इस पर काम कर तैयारियां की जा सकें। विभिन्न राज्यों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रविरोधी तत्वों, अपराधियों और नामी अपराधियों से संबंधित अभिसूचना इकट्ठा करने के लिए टीमों को भी रवाना किया जाए। कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मॉकड्रिल शुरू की जाए। इनमें बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अस्थायी बस अड्डे आदि शामिल किए जाएं।
कुंभ में आने वाले कराएं कोरोना की जांच : हरिगिरि
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु कोरोना की जांच कराकर आएं और रिपोर्ट अखाड़ों को दें, ताकि वह इनकी जांच रिपोर्ट प्रशासन को दे सकें। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थित छह महीने पहले जो थी, अब नहीं है और आगे भी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वस्थ होने पर उन्हें जल्द ही चादर ओढ़ाकर सम्मानित करेंगे।