अमेठी। शहर में दो दिन पूर्व वायरल हुए अनुसूचित जाति की किशोरी की पिटाई के वीडियो मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की भी एंट्री हो गई है। प्रियंका ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर कटाक्ष करते हुए प्रदेश की काननू व्यवस्था का आइना दिखाया है। प्रियंका ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सुशासन के दावे पर तंज करते हुए कहा है कि प्रदेश में आए दिन महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं के बावजूद आपकी कानून व्यवस्था सो रही है।

मालूम रहे कि बीती 27 दिसंबर को अमेठी शहर में लोगों के मोबाइल पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक कमरे में तीन युवक एक किशोरी को लिटाकर उसके पीठ पर पैर रखकर खड़े होने के अलावा उसके पैर के तलवों पर बेरहमी से डंडा बरसाते दिख रहे हैं। इस दौरान कमरे में तीन-चार महिलाएं भी मौजूद दिखती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित किशोरी के पिता नन्हेलाल सरोज निवासी गोवर्धनपुर थाना संग्रामपुर से तहरीर लेकर पुलिस ने रायपुर फुलवारी निवासी सूरज सोनी, राहुल सोनी तथा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भावलपुर निवासी शुभम गुप्ता उर्फ शाकाल के खिलाफ पॉक्सो व एससी-एसटी एक्ट के अलावा कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने राहुल सोनी को मंगलवार को स्टेशन रोड व शुभम को बुधवार दोपहर हथकिला चौराहे से गिरफ्तार भी कर लिया। देर शाम सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच बुधवार को प्रियंका वाड्रा द्वारा योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए किए गए एक ट्वीट ने प्रशासनिक अमले मेें हड़कंप मचा दिया है।
प्रियंका ने ट्वीट में कहा…
प्रियंका ने किशोरी के पिटाई से जुड़े वीडियो का स्क्रीन शॉट लगाकर किए गए ट्वीट में कहा है कि ‘अमेठी में बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है’। ‘योगी आदित्यनाथ (अंग्रेजी में) जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं और 135 महिलाओं के खिलाफ, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand