चंदौली जिले में मोहरगंज पुलिस चौकी के पास किन्न के तीन मंजिला मकान में अचानक धमाका हुआ तो मौके पर अफरातफरी मच गई। धमाके की आवाज दूर- दूर तक सुनाई दी।चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में मोहरगंज पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित खुशबू किन्नर का तीन मंजिला मकान बीती रात अज्ञात लोगों ने बम धमाके से उड़ा दिया। देर रात करीब 12 बजे हुए इस विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा उठा। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते मकान धुएं के गुबार में घिर गया।घटना के समय मकान में 12 से ज्यादा लोग सो रहे थे। अचानक हुए विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन तीन मंजिला मकान पूरी तरह धराशायी हो गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के घरों में भी कंपन महसूस किया गया।यह मकान खुशबू किन्नर का बताया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के काफी सारे किन्नर रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना सुनियोजित साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है। पुलिस चौकी के ठीक बगल में इस तरह की बड़ी वारदात होना कानून-व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। सूचना मिलते ही बलुआ थाना सहित आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इलाके को घेराबंदी कर अपने नियंत्रण में लिया गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्री के अवशेष एकत्र किए जा रहे हैं। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इस मामले में बलुआ थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
