पूर्वजों और गुरू की याद में किन्नरों ने मां शीतला को घंटा चढ़ाया और नाचते-गाते मंदिर पहुंचे। इस दौरान उत्साह दिखा और कई जिलों से आए लोगों ने माता का आशीर्वाद लिया।

औराई क्षेत्र के एक निजी वैवाहिक लान में रविवार को बड़ी संख्या में किन्नरों को जमावड़ा हुआ। अपने पूर्वजों की याद में किन्नरों ने औराई चौराहे से मिर्जापुर रोड पर स्थित मां शारदा देवी के दरबार में पहुंचकर माथा टेका और पीतल का घंटा भी चढ़ाया। इसके पहले बड़ी संख्या में किन्नर समुदाय नाचते-गाते हुए मंदिर पहुंचा।
औराई के निजी लॉन में घोसिया, माधोसिंह के अलावा भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर व प्रयागराज के विभिन्न स्थानों से किन्नर पहुंचे। उन्होंने अपने पूर्वजों व गुरु की याद में महासम्मेलन किया। किन्नर डीजे की धुन पर नाचते गाते औराई चौराहे से मिर्जापुर रोड पर स्थित मां शारदा देवी के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन करने के बाद माथा टेका और मां को पीतल का घंटा चढ़ाया। इसके बाद वे औराई कोतवाली के ठीक सामने राधा कृष्ण और हनुमान जी के मंदिर पर भी पहुंची और यहां भी घंटा चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
नेतृत्व कर रही रीना किन्नर ने बताया कि हम सभी किन्नर अपने पूर्वजों और गुरु हाजी गुलबदन जी के याद में यह कार्यक्रम आयोजित किए हैं। बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से वे बुजुर्गों और गुरु जी के याद में अपना श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। मौके पर सोनी किन्नर, पायल किन्नर, सपना किन्नर, बेबी किन्नर समेत बड़ी संख्या में किन्नर समुदाय के लोग रहे।