काशी विश्वनाथ मंदिर में दो दिन स्पर्श दर्शन बंद रहेगा। इसकी वजह है कि मंदिर के गर्भगृह में मकराना मार्बल लग रहा है। कल तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Kashi Vishwanath Temple Sparsh Darshan will remain closed for two days in varanasi

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में फर्श निर्माण के कारण दो दिन स्पर्श दर्शन प्रतिबंधित रहेगा। नेमी, आम और वीआईपी श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन ही मिलेंगे। मरम्मत कार्य पूरा नहीं होने की वजह से स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध की अवधि 22 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। मंदिर के गर्भगृह में मकराना मार्बल लगवाने के काम को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मकराना मार्बल लगाने का काम 19 नवंबर से शुरू हुआ। इसे 20 नवंबर यानी बृहस्पतिवार तक पूरा करना था। बाबा की आरती और शयन आरती में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंदिर के गर्भगृह में काम समय से पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता यूपी सिंह ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी और एसडीएम को पत्र लिखा है। 

उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थियों के प्रवेश होने के कारण मार्बल लगाने में व्यवधान हो रहा है। इसलिए मंदिर के गर्भगृह में मार्बल लगाने के लिए अतिरिक्त दो दिन और लगेंगे। उन्होंने काम पूरा कराने के लिए दो दिन की और अनुमति मांगी है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने सहायक अभियंता और कार्यदायी एजेंसी को निर्देश दिया है कि मार्बल लगाने का काम जल्द से जल्द पूरा कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand