श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 50 पुजारियों की नियुक्ति होगी। मुख्य पुजारी को बतौर मानदेय 90 हजार रुपये, कनिष्ठ पुजारी को 80 हजार और सहायक को 65 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होंगे।

Priest of Kashi Vishwanath temple will get 90 thousand honorarium

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी को बतौर मानदेय 90 हजार रुपये, कनिष्ठ पुजारी को 80 हजार और सहायक को 65 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। 41 साल के बाद पुजारी सेवा नियमावली पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की बैठक में सहमति बन गई है। विश्वनाथ मंदिर में में पुजारियों के 50 पद होंगे और इस पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होंगे। बृहस्पतिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 105वीं बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसे शासन की अनुमति के लिए भेज दिया गया है। 1983 में मंदिर अधिग्रहण के बाद से ठंडे बस्ते में चल रही पुजारी सेवा नियमावली के अनुसार पुजारियों को तीन वर्ग में बांटा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand