जम्मू-कश्मीर में तनाव को देखते हुए काशी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन भी निगरानी कर रहा है। मुस्लिम इलाकाें में पैदल मार्च किए जा रहे हैं। संदिग्ध लोगाें की जांच-पड़ताल की जा रही है।

जुमे की नमाज को देखते हुए शुक्रवार को काशी जोन में हाई अलर्ट है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर और सभी गंगा घाटों पर मिलिट्री ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। वही, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी सतर्क किया गया है कि वह अति संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहें।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी होगी। किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कमिश्नरेट की सोशल मीडिया टीम इसकी निगरानी शुरू कर दी है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में संबंधित थाना और चौकियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में निकले और लोगों से संवाद करें।