हर-हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे… का जयकारा लगाते हुए भक्तों की टोली नए साल के पहले दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंची। सुबह से देर शाम तक गंगा के तट से मंदिर की चौखट तक डेढ़ किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। 

Record 7.43 lakh devotees visited Baba Vishwanath on the first day of the new year

नए साल के पहले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में एक दिन में दर्शनार्थियों के आने का रिकॉर्ड बना है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, बुधवार को 7.43 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं। इतने श्रद्धालु सावन के किसी सोमवार को भी दर्शन-पूजन करने नहीं आए थे। 1 जनवरी 2024 को 7.14 लाख श्रद्धालु ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। हर-हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे… का जयकारा लगाते हुए भक्तों की टोली नए साल के पहले दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंची। सुबह से देर शाम तक गंगा के तट से मंदिर की चौखट तक डेढ़ किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंदिर प्रशासन ने रात 11 बजे तक का आंकड़ा जारी किया तो रिकॉर्ड बन गया। पहली बार एक दिन में 7.43 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand