वाराणसी में मंगलवार को मां गंगा का विधि- विधान से पूजन किया गया। विधिवत पूजन करने के साथ ही 51 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया। 

Joshi Brahmin Sangh performed Ganga Puja and milk bath in Kashi

जोशी ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में हर साल की तरह इस वर्ष भी अश्विन मास शुक्ल पक्ष की शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार की सुबह ललिता घाट पर गंगा माता का विधिवत पूजन किया गया।

संघ के अध्यक्ष पं. जगदीश पांडेय और पं. संदीप त्रिपाठी ने वेद मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पंचामृत से पूजन कर चुनरी अर्पित की। इसके बाद 51 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर आरती संपन्न की कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand