महाकुंभ की भीड़ से काशी हाउसफुल हो गया है। बाबा के दर्शन के लिए घंटों लोग लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे। वहीं सोमवार को एक दिन में 11 लाख भक्त बाबा के धाम में पहुंचे। 

Mahakumbh Crowd in Kashi 11 lakh devotees visited Baba Vishwanath in one day

महाकुंभ के पलट प्रवाह ने इस साल श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में एक दिन में आने वाले श्रद्धालुओं के अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, सोमवार को 11 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा दरबार में दर्शन किए हैं। भक्तों को दर्शन के लिए एक सेकंड से भी कम समय मिला। सामान्य दिनों में पहली बार रात एक बजे तक विश्वनाथ मंदिर को खोला गया। इससे पहले महाशिवरात्रि और सावन के महीने में देर रात तक मंदिर खुलता था।

8 घंटे लाइन में लगने के बाद मिले बाबा के दर्शन

सोमवार को करीब 8 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन मिल सके। देर रात भक्तों की भीड़ कम न होने की वजह से मंगलवार की आधी रात एक बजे तक मंदिर खुला रहा। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार भक्तों की बढ़ी भीड़ और उनकी सुविधा के लिए दर्शन का समय बढ़ाया गया।

लगातार 22 घंटे चले दर्शन
रात 2:15 बजे मंदिर फिर से खुला। 22 घंटे लगातार भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। भोर में 2:45 बजे मंगला आरती शुरू हुई। मंगला आरती के बाद दर्शन पूजन का सिलसिला फिर शुरू हो गया। मंगलवार को भी देर रात तक दर्शन कराए जाएंगे। इससे पहले सोमवार को दोपहर में दशाश्वमेध घाट से गोदौलिया रूट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। ऐसा पहली बार हुआ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand