महाकुंभ की भीड़ काशी के स्टेशनों व गंगा घाटों के साथ ही सड़कों पर देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था काशी पहुंच रहा है।    

Mahakumbh 2025 reversal in Kashi crowd of devotees from railway station to Godowlia Chowk

महाकुंभ का पलट प्रवाह काशी में हो रहा है। इस बीच शहर के होटल, धर्मशाला और रैन बसेरों के साथ रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिख रही है। उधर, भीड़ को देखते हुए गोदौलिया से मैदागिन के बीच वीआईपी, प्रोटोकॉल और पुलिस की गाड़ियां भी नहीं चलाई जा रहीं। इस रूट पर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ है। 

काशी विश्वनाथ धाम से लेकर गंगा घाटों तक भक्तों की कतार लगी है। महाकुंभ स्नान के साथ ही लोग काशी में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। शहर के सभी होटल व रैन बसेरे श्रद्धालुओं से फुल हैं। ऐसे में लोग किसी तरह गोदौलिया में बैरिकेडिंग के पास दुकानों के सामने सोकर रात गुजार रहे। वहीं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की कतार देखने को मिल रही।

उधर, रविवार की रात में मोहनसराय से बनारस की तरफ भारी संख्या में वाहनो से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हुआ। 50 से ज्यादा वाहन जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान व मोहनसराय में बने स्टैंड पर खड़ा कराए गए। पुलिस द्वारा वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। भीड़ के चलते जगतपुर इंटर कॉलेज से रोडवेज की बस व ऑटो से तीर्थ यात्रियों को पुलिस शहर भेज रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand