बाबा विश्वनाथ का समस्त जल के साथ ही औषधियों से जलाभिषेक के साथ ही कमल दल से सहस्त्रार्चन किया जाएगा। इस तरह का अनुष्ठान काशी में पहली बार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पहली बार द्वादश ज्योतिर्लिंग और 48 शक्तिपीठों पर एक साथ सहस्त्रार्चन और अभिषेक होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गंगा, गोमती, नर्मदा, त्रिवेणी के साथ ही 21 कूपों के जल से अभिषेक और कमल के फूलों से सहस्त्रार्चन कराया जाएगा।
काशी विद्वत परिषद के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय संत समिति की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अनुष्ठान होंगे। इसमें एक साथ देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग और 48 शक्तिपीठ पर मंगलवार को अनुष्ठान होंगे।
पीएम के जन्मदिन पर आज कटेगा 75 किलो के लड्डू का केक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को पीएम के जनसंपर्क कार्यालय में शाम पांच बजे 75 किलो लड्डू का केक काटा जाएगा। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल विरासत और विकास का संगम की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।