बनारस के विभिन्न स्थानों का सुंदरीकरण किया जाएगा। यहां आने वाले पर्यटकों की सहूलियत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने खास पहल की है। पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।

Tourism will increase further in varanasi six works done with 13 crore rupees temples beautified

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में पर्यटन सुविधाओं के लिए 13.78 करोड़ की छह योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना, स्मार्ट सिटी योजना के साथ वाराणसी के विभिन्न घाटों पर पर्यटकों के सुविधा के लिए सात जेटी का निर्माण कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, इसके लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। साथ ही माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर परिसर का सुंदरीकरण 96 लाख रुपये से कराया जाएगा। इसके लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। 

पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि वाराणसी में थाई वट मंदिर पर 1.28 करोड़ से फसाड लाइटिंग कराई जाएगी। कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में लैंडस्केपिंग, पाथ-वे, रेलिंग, बेंच, तालाब सफाई साइनेज आदि कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए 4.86 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand