काशी के घाटों की श्रृंखला के 85वें पक्के घाट पर नमामि गंगे ने स्वच्छता की अलख जगाई। नवनिर्मित सामने घाट पर मां गंगा की आरती उतार कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। 

Namami Gange thanked PM Modi by performing aarti of Maa Ganga at Samne ghat varanasi

नमामि गंगे ने मंगलवार को नवनिर्मित सामने घाट पर मां गंगा की आरती उतारी। इस दौरान काशी के सांसद पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। पीएम 3884 करोड़ की 44 परियोजनाओं के तहत सौगात देने 11 अप्रैल को काशी आ रहे हैं।  नमामि गंगे के सदस्यों ने काशी के 84 घाटों की श्रृंखला में जुड़ने जा रहे वास्तुशिल्प, आधुनिकता और पर्यटकों की सुविधा के लिए खास बनाए गए ‘सामने घाट’ पर पीएम मोदी की तस्वीर लेकर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। 

देश के नागरिकों को स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत अभियान से जोड़ने वाले पीएम मोदी के मार्गदर्शन के अनुरूप सामने घाट पर स्वच्छता की अलख जगाई गई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि नव्य-भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद नित नए विकास की गाथा लिख रही काशी को पीएम 11 अप्रैल को तैयार 1629 करोड़ की 19 परियोजनाएं देंगे। इसके साथ ही 2255 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand