वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में नए साल से पहले ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। रविवार की भोर से देर शाम तक करीब तीन लाख लोगों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। पिछले सप्ताह से दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिस कारण काल भैरव मंदिर के आसपास के इलाकों में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही।
काल भैरव मंदिर में रविवार सुबह मंगला आरती के बाद दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह होते होते दर्शन करने वालों की लाइन मंदिर के प्रवेश द्वार से सड़क तक पहुंच गई। दिन चढ़ने के साथ दर्शनार्थियों का सैलाब भी बढ़ता गया। शाम पांच बजे तक काल भैरव मंदिर के अलावा, बीबी हटिया, जतनबर, चौखंभा, राजमंदिर व विशेश्वरगंज तक लोगों की लाइन लगी हुई थी।