देहरादून के चार प्रसिद्ध सिद्ध पीठों में शामिल कालूसिद्ध पीठ में सोमवार को न वार्षिक भंडारा था और न रविवार का दिन। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। दूर-दूर से लोग मंदिर में लाइव प्रसारण और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचे। कालूसिद्ध पीठ में हर साल जून में वार्षिक भंडारा होता है। जिसमें उत्तराखंड समेत कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रत्येक रविवार को मंदिर में भक्तों का तांता लगता है। राम भक्ति में लोग इतने डूबे कि बिना किसी सूचना या बुलावे भीड़ उमड़ी। कीर्तन मंडलियों ने कालूवाला में राम भजनों की प्रस्तुति दी। कालूवाला के स्कूली बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता आदि बनकर रामायण का मंचन किया। बच्चों ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया। ग्राम प्रधान पंकज रावत ने बताया कि ग्रामसभा के लोगों की श्री राम और कालूसिद्ध बाबा में गहरी आस्था है। सोमवार को लोग अपने काम छोड़कर मंदिर में भजन-कीर्तन में शामिल हुए।