कुरुक्षेत्र। विश्व हिंदू परिषद की ओर से रविवार को श्री गीता ज्ञान संस्थानम में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह, अक्षत वितरण व अयोध्या में गए कार सेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय महामंडलेश्वर डॉ. शाश्वतनंद ने की जबकि वात्सल्य वाटिका संत हरि ओम दास परिवर्जक व संत जनार्दन का भी मार्गदर्शन रहा। डॉ. शाश्वतनंद ने कहा कि अयोध्या की हर कार सेवा में शामिल रहे तो वहीं श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी सरीक हुए, जिसके साथ सभी संत समाज का स्वप्न पूरा हुआ। लोगों का संघर्ष रंग लाया और श्रीराम लला विराजमान हो पाए। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम का चरित्र संपूर्ण दुनिया के जीवन सार को प्रेरणा देता है। सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अर्चक सह प्रमुख प्रेम नारायण अवस्थी ने समाज के सभी लोगों को अयोध्या में जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए प्रेरित किया।