हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। तो वहीं मथुरा के राधाकुंड क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जमीन में कंपन हुआ तो यहां आए श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। 
 

Earthquake jolts felt in Mathura's  area panic spread among people early in morning

मथुरा में सुबह-सुबह भूकंप झटके महसूस हुए। बरसाने और राधाकुंड में जब श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी, तभी अचानक जमीन में कंपन हुआ। हालांकि यहां पर तीव्रता क्या रही, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं लग सकी है। लोगों ने बताया कि सुबह ठीक 11:20 बजे कंपन हुआ। हालांकि ये बहुत मामूली रहा। 

राधाकुंड में बृहस्पतिवार को करीब 11:20 पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर गिरिराज तलहटी में लाखों की संख्या में भक्त गिरिराज महाराज के जयकारों के साथ परिक्रमा कर रहे थे। तभी यकायक हल्के भूकंप के झटके महसूस होने से परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु एक दूसरे की तरफ देखते हुए कहने लगे क्या आपको भूकंप  झटके महसूस हुई। तभी बताया हां, मुझे भी भूकंप के झटके महसूस हुए।

संपूर्ण गिरिराज तलहटी क्षेत्र में चार सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। घरों में रखा सामान, छत पर लगे पंखे हिलते हुए दिखाई दिए। व्यापारी विनोद अग्रवाल ने बताया दुकान पर बैठा हुआ था। यकायक अलमारी में रखा सामान जमीन पर गिरने लगा में घबराकर दुकान से बाहर सड़क पर खड़ा हो गया। राधा रानी की कृपा से सब कुछ ठीक रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand