हरिद्वार। श्रावण मास में लगने वाले कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस ने इस बार एक तकनीकी पहल की है। यात्रा में आने वाले शिवभक्तों को रूट, पार्किंग और खोया-पाया जैसी अहम जानकारियां देने के लिए पुलिस ने क्यूआर कोड जारी किया है। यह क्यूआर कोड एक विशेष वेबसाइट से लिंक है, जहां एक क्लिक पर यात्रियों को कांवड़ यात्रा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
यात्रियों को रास्ता भटकने से बचाने और सुविधाजनक यात्रा अनुभव देने के उद्देश्य से पुलिस की यह डिजिटल व्यवस्था काफी मददगार साबित होगी। वेबसाइट पर खोया-पाया केंद्र के संपर्क नंबर, प्रमुख मार्गों की जानकारी, पार्किंग स्थल और मेडिकल सहायता से संबंधित सूचनाएं भी मौजूद हैं।कांवड़ यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने प्रचार-प्रसार के लिए कमर कस ली है। पुलिस की ओर से गठित पांच टीमें गैर-जनपदों और अन्य राज्यों में भेजी गई हैं, जो कांवड़ियों के बीच क्यूआर कोड वाले पंपलेट और यात्रा से जुड़ी मार्गदर्शिका का वितरण करेंगी।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि टीमों का उद्देश्य कांवड़ियों को पहले से ही जरूरी जानकारी देकर यात्रा को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है। शिवभक्तों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, प्रमुख धर्मशालाओं और हाईवे के पड़ाव स्थलों पर भी ये क्यूआर कोड प्रचार सामग्री लगाई जा रही है।