मेरठ के मास्टर शेफ अमित ने इंग्लैंड से ही डीजे राजन कोठारी की बुकिंग करा ली थी। इस डीजे की कांवड़ यात्रा में ले जाने की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। सभी डीजे 13 जुलाई को हरिद्वार पहुंचेंगे।
इस बार डीजे कांवड़ प्रतिस्पर्धा में अयोध्या का राजन कोठारी फोल्डिंग डीजे सभी का फेवरेट हो गया है। इस डीजे में 44 स्पीकर, 45 वूफर के अलावा मॉनिटर, 150 लाइट और अन्य एसेसरीज लगाई जाएंगी। डीजे के तैयार होने के बाद एक करोड़ रुपये का खर्च बैठेगा। ज्यादातर डीजे 12 जुलाई तक हरिद्वार पहुंच जाएंगे, लेकिन यह डीजे 15 जुलाई को हरिद्वार पहुंचेंगे।
लेखानगर निवासी आशु ने बताया कि इस डीजे को मेरठ के मास्टर शेफ अमित ने इंग्लैंड से बुक किया है। अमित ने बताया कि इंग्लैंड से आकर दूसरी बार कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे। उनकी टीम में रजबन, रोहटा रोड, जवाहरनगर, मोदीपुरम में 30 से अधिक युवक हैं।
शिवरात्रि 23 जुलाई की है। हालांकि हरिद्वार से हरियाणा, राजस्थान, झारखंड जाने वाले कांवड़िया चल दिए हैं। शहर में रुड़की रोड, दिल्ली रोड और बाईपास पर सुबह और शाम को कांवड़िया दिख रहे हैं। इसके अलावा कांवड़ यात्रा को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इस बार विभिन्न प्रदेशों से 6 बड़ी डीजे कांवड़ की बुकिंग हुई। इस बार पूर्व में बुक हुए डीजे रावण, सारजन, अमर और धड़कन मेरठ में नहीं आ रहे हैं। डीजे संचालकों को डीजे न लेकर जाने की हिदायत पुलिस द्वारा दी गई है। इसमें 12 फीट तक ऊंचाई, 14 फीट चौड़ाई, धीमी आवाज और फिल्मी, जाति संबंधी और राजनैतिक गाने नहीं बजाए जाएंगे।
कोलकाता का पावर म्यूजिक करेगा धमाल
कोलकाता का पावर म्यूजिक 8 जुलाई को मेरठ और 12 को हरिद्वार पहुंचेगा। इस डीजे को ब्रह्मपुरी, सराय लाल दास और बागड़िया के युवक ला रहे हैं। इसके अलावा झारखंड से 9 जुलाई को पंकज डीजे भी मेरठ पहुंच जाएगा। यह भी 12 जुलाई को हरिद्वार पहुंच जाएगा। इस डीजे को सदर, शास्त्रीनगर और कबाड़ी बाजार शिव चौक के युवक ला रहे हैं। सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र इस बार फोल्डिंग डीजे राजन कोठारी बन गया है।
डीजे कसाना बिखेरेगा भक्ति का जादू
कांवड़ यात्रा में इस बार रजबन और मंगलोर मंडी के युवक एक साथ ला रहे हैं। 13 जुलाई को यह डीजे हरिद्वार पहुंचेगा। इसके अतिरिक्त डीजे कर्णवाल को सदर, मंगलोर और मुजफ्फरनगर के युवक साथ में ला रहे हैं। संभल के डीजे शर्मा को पल्लवपुरम, मोदीपुरम और पल्हेड़ा के युवकों ने बुक किया है। यह डीजे भी 13 जुलाई को हरिद्वार पहुंच जाएंगे।