कांवड़ यात्रा के पहले दिन स्वर्गाश्रम क्षेत्र के बाघखाला में यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद सरस्वती ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। कांवड़ियों को मालाएं पहनाकर प्रसाद वितरित किया गया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरु होने के बाद पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। कांवड़ यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं का नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक क्षेत्र के स्थानीय लोगों, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने स्वागत किया। फूलों की वर्षा और जयकारों के साथ शिवभक्तों की पदयात्रा का हर दृश्य अविस्मरणीय बन गया। बाघखाला सहित स्वर्गाश्रम-जौंक क्षेत्र, नीलकंठ मंदिर, नीलकंठ मार्ग पूरी तरह से भगवामय हो गया है। पूरे रास्ते पर शिव भक्त ही नजर आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand