कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर आज शुक्रवार सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान भक्तों ने देर रात से ही लाइन में लगकर अपने ईष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शन किए। आज बाबा महाकाल भी भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 4 बजे जागे। जिन्होंने मस्तक पर कमल और मोगरे की माला पहनकर श्रृंगार किया और भक्तों को दर्शन दिए। जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के साथ जय श्री राम की गूंज से भी गुंजायमान हो गया।
