संतकबीरनगर। मगहर स्थित संत कबीर समाधि के मुख्य पुजारी शांति दास पर हमले का मामला सामने आया है। शांति दास की तहरीर पर मगहर पुलिस ने वाराणसी के मदरवा निवासी अनिल दास समेत तीन नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाद का कारण मठ का अंदरूनी कलह बताया जा रहा है। संतकबीर चौरा मठ के महंत विचार दास के शिष्य शांति दास ने पुलिस को बताया है कि सद्गुरु कबीर समाधि के मुख्य पुजारी हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे पूजा स्थल पर साफ-सफाई कर रहे थे। इसी बीच वाराणसी के मदरवा निवासी स्व. गंगाशरण दास के शिष्य अनिल दास गोरखपुर के सहजनवां निवासी सुधीर व सुरेंद्र पुत्र स्व. शामराज यादव और सात अन्य लोगों के साथ लाठी और पिस्टल आदि लेकर मठ में घुस आए। श्रद्धालुओं के सामने गालियां देते हुए अनिल दास व उनके साथियों ने मारापीटा।