वृंदावन के श्रीबांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। अपने आराध्य बांके बिहारी को कुछ न कुछ भेंट भी करते हैं। ऐसे ही कनाडा के रहने वाले एक भक्त ने  डॉलरों से बना हार बांकेबिहारी को भेंट किया। 

Canadian devotee presented Thakur Bankebihari with a necklace made of dollars

वृंदावन की पावन भूमि, जहां प्रेम और भक्ति की धारा अनवरत बहती रहती है। नित्य ही अद्भुत दृश्यों की साक्षी बनती है। यहां कण-कण में राधा-कृष्ण का प्रेम रस घुला हुआ है और भक्त अपनी श्रद्धा को अनगिनत रूपों में व्यक्त करते हैं। ऐसा ही एक अनुपम दृश्य तब साकार हुआ जब एक भक्त ने आराध्य ठाकुर बांके बिहारी जी को डॉलर की माला अर्पित की।

यह भेंट सामान्य नहीं थी। फूलों और रत्नों की मालाओं से सजे रहने वाले बांके बिहारी के विग्रह को जब हरे रंग के अमेरिकी डॉलर के नोटों से बनी माला पहनाई गई, तो मंदिर का वातावरण एक क्षण के लिए विस्मय और कौतूहल से भर गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand