प्रसिद्ध कथा वाचक और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को मथुरा के वृंदावन पहुंचे। यहां राधा रमन मंदिर में आयोजित महोत्सव में शामिल हुए।

मथुरा के वृंदावन में प्रसिद्ध कथा वाचक और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राधा रमन मंदिर पहुंचे। उन्होंने ठाकुर राधा रमण लाल के दर्शन कर विशेष प्रार्थना की और मंदिर परिसर में चल रहे अमृत महोत्सव में भाग लिया।
यह अमृत महोत्सव पुंडरी गोस्वामी की सेवा में आयोजित हो रहा है जिसमें देशभर से संत, महात्मा और भक्तजन भाग ले रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वृंदावन की यह पावन भूमि सनातन संस्कृति की जीवंत धरोहर है। धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया।