UP: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य केस…कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, 14 अक्तूबर की दी गई अगली तारीख

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अरुन पाराशर Updated Mon, 06 Oct 2025 10:31 PM ISTसार25379 Followersमथुरा

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों की शादी की उम्र पर सवालिया निशान लगाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कथावाचक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। अब इस पर अगली सुनवाई 14 अक्तूबर को होगी।

Court hearing in storyteller Aniruddhacharya case to be held on October 14

मथुरा में लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दायर करने वाली अर्जी पर सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 14 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है।

आगरा के ताजगंज स्थित नगला महादेव निवासी हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने बताया कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों की शादी की उम्र पर सवालिया निशान लगाते हुए गलत टिप्पणी की थी। इसको लेकर उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 7 अगस्त 2025 को अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट अर्जी दाखिल की। 

24 सितंबर 2025 को कोर्ट में सुनवाई हुई। अनिरुद्धाचार्य का पक्ष रखने के लिए हाईकोर्ट से दो अधिवक्ता आए। कोर्ट में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी दलील दी। इसके बाद अगली सुनवाई के लिए 6 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की थी। सोमवार को अधिवक्ताओं के नो वर्क के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 अक्तूबर की तारीख दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand