काशीपुर। ग्राम दुर्गापुर किलावली स्थित भाई हिम्मतपुर गुरुद्वारा साहिब में हर वर्ष मनाया जाने वाला जोड़ मेला प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को गुरुद्वारा में अरदास आदि आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ दोपहर में कड़ी सुरक्षा के बीच नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में पंज प्यारे की अगुवाई में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं आगे-आगे रास्तों को साफ करती चल रहीं थीं। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह-जगह स्टाल सजाए गए थे जहां श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन का स्वागत किया। गौरतलब है कि जोड़ मेले में हर साल विभिन्न शहरों व विदेशों से श्रद्धालु भाग लेने आते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए हुए हैं लेकिन मेला आयोजन को लेकर दो पक्षों में मतभेद होने के कारण प्रशासन द्वारा गठित की गई मेला आयोजन समिति की निगरानी में यह आयोजन कराया।