गाजियाबाद। जिले के सभी ओयो होटलों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इनपर निगरानी बढ़ाने और जांच करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राज्य बाल संरक्षण आयोग ने जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है जिसमें बच्चों के प्रति होने वाली अप्रिय घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा मानकों का पालन ना करने वालों पर सख्ती कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शासन से आए निर्देश में यह कहा गया है कि ओयो होटलों में बाल अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। यह होटल मानकों के अनुरूप नहीं खुले है। गली- मोहल्लों में खुले इन होटलों में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को भी कमरा दिया जाता है। इन होटलों में घंटे के हिसाब से कमरे दिए जाते हैं। आए दिन ओयो होटलों में दुष्कर्म जैसी घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं। इनमें बच्चों के प्रति होने वाले अपराध, ब्लैकमेलिंग, यौन अपराध में वृद्धि हो रही है। इन होटलों में सुरक्षा के मानक भी ताक पर रखे गए हैं। राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. सुचिता चतुर्वेदी के पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी ओयो होटलों की जांच के निर्देश संबंधित दिए हैं।