ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने चंडीघाट स्थित नमामि गंगे घाट पर गंगा किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। तीनों का चालान कर दिया गया। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार को चंडीदेवी मंदिर और चंडीघाट स्थित नमामि गंगे घाट पर पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने तीन व्यक्तियों को गंगा किनारे शराब पीकर हुड़दंग करते हुए पकड़ा। तीनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। दोबारा ऐसी हरकत न करने की सख्त हिदायत दी गई