हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभियान चलाते हुए छह ढोंगियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि लोगों को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए ठगी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को साधु-संतों का भेष धारण कर घूमते हुए छह ढोंगी बाबाओं को हिरासत में लिया गया। आरोपी शेखर उर्फ सागरनाथ ओधडवीर निवासी मानक मऊ थाना बड़ा कुतुबशेर सहारनपुर, विक्रम निवासी ग्राम कसाबा थाना मोतीपुर, जिला मुजफ्फरनगर, रोहित भारती निवासी ग्राम कसारी जिला जलालाबाद, महेश नाथ निवासी कलराम थाना कुलेत, जिला कैथल हरियाणा, सनील निवासी जगम्मनपुर थाना माधवगढ़, जिला जालौन यूपी, प्रवीन कुमार निवासी करनावल थाना सरुरपुर, जिला मेरठ यूपी का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand