एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को यातायात और भीड़ नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराया जाए। इसके बाद एसएसपी ने परिवार सहित नीलकंठ धाम में पूजा-अर्चना की।14 जुलाई से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। इस बार रिकार्ड संख्या में शिवभक्तों के नीलकंठ धाम के दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में पुलिस ने यात्रा के दौरान यातायात, भीड़ नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार रात को एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान नीलकंठ धाम पहुंचे। उन्होंने यहां मंदिर परिसर, कांवड़ यात्रा मार्ग, गरुड़चट्टी-बाघखाला तिराहा, जिला पंचायत पार्किंग, टैक्सी यूनियन पार्किंग का निरीक्षण किया।
एसएसपी ने लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने कहा कि यात्रा को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शिवभक्त जाम में न फंसे इसके लिए यातायात संचालक के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत है। कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चौक तिराहे पर बैरियर लगाए जाएं। एसएसपी ने कहा कि यात्रा के दौरान दोपहिया और चौपहिया वाहन अंदरूनी क्षेत्रों में दाखिल न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने हैं। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा मार्ग पर जगह जगह पेयजल की उपलब्धता को पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाए।
जितेंद्र जोशी