अयोध्या। हवाई पट्टी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए आठ गांवों में से धरमपुर सहादत 126 लोगों ने अब तक सहमति के आधार पर नागरिक उड्डयन विभाग के पक्ष में बैनामा किया।
एसडीएम सदर ज्योति सिंह ने बताया कि 44 लोगों ने अपने मकानों का बैनामा विभाग के पक्ष में किया। उन्होंने बताया कि 23 जून को संजय पाठक ने एयरपोर्ट के लिए नागरिक उड्डयन विभाग के पक्ष में बैनामा किया।