कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर आज शनिवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। सबसे पहले भगवान को स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया और बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान को वैष्णव तिलक लगाकर सजाया गया।

अश्विन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर आज शनिवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का कुछ निराले स्वरूप में श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल को मस्तक पर वैष्णव तिलक लगाकर सजाया गया। भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। जिसके बाद बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई।