जम्मू कश्मीर में बादल फटने के कारण कई रेलवे पुल और ट्रैक बह गए थे, जिन्हें ठीक करने में समय लगेगा। इसके चलते हेमकुंड एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद्द रहेगी।

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से कटरा तक जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस(14609/14610) को 30 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 26 अगस्त से रद्द चल रही है। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता मुरादाबाद मंडल ने बताया कि जम्मूतवी मंडल के पठानकोट कैंट-कन्दरोरी रेलखंड में डाउन लाइन पर और जम्मूतवी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा, जम्मूतवी- बाड़ी ब्राह्मण रेलखंड में बाढ़ के कारण हेमकुंड एक्सप्रेस(14609/14610) को 30 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में बादल फटने के कारण कई रेलवे पुल और ट्रैक बह गए थे। जिन्हें ठीक करने में समय लग रहा है। इसलिए रेलवे की ओर से हेमकुंड एक्सप्रेस को 30 सितंबर तक के लिए रद्द किया गया है।