फिल्म की शूटिंग में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समय में ही फेरबदल गया किया है। यह पहली बार हुआ है कि जब योग महोत्सव के समय में फेरबदल हुआ है।

International Yoga Festival 2024  will be held in Rishikesh from 15th to 21st March This Year

मुनि की रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजॉर्ट में 1 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तिथि में इस बार बदलाव किया गया है। इसका कारण गंगा रिजॉर्ट और भरत घाट पर आयोजित बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग है, जो 7 मार्च तक चलेगी। महोत्सव अब 15 से 21 मार्च तक होगा। इसमें विदेशी साधक और योगाचार्य शामिल होंगे। इन दिनों गंगा घाट पर बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग चल रही है। शूटिंग 90 फीसदी ऋषिकेश में ही होनी है। फिल्म ऋषिकेश के एक मोहल्ले की 90 के दशक की कहानी पर आधारित है। शूटिंग टीम ने 7 मार्च तक गंगा रिजॉर्ट और भरत घाट को बुक किया है। भरत घाट पर ही अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव होना है। फिल्म की शूटिंग में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समय में ही फेरबदल गया किया है। यह पहली बार हुआ है कि जब योग महोत्सव के समय में फेरबदल हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार के समय से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन 1 से 7 मार्च को होता आया है। इस बार योग महोत्सव का आयोजन 15 से 21 मार्च को होगा। इस दिन के लिए आयोजकों ने गंगा रिजॉर्ट में एडवांस कमरे बुक करवा दिए हैं। इसकी तिथि में फेरबदल का मुख्य कारण गंगा घाट पर आयोजित फिल्म की शूटिंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand