महोत्सव के लिए 700 से अधिक योग जिज्ञासु पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें सात से आठ देशों के 30 विदेशी पर्यटक भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से कल शुक्रवार से मुनि की रेती स्थित गंगा रिजॉर्ट में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज किया जाएगा। जिसके लिए 700 से अधिक योग साधक पंजीकरण करा चुके हैं। पर्यटन विभाग ने आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया। बृहस्पतिवार को निरीक्षण करने पहुंचे पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि महोत्सव के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योग महोत्सव में छह योगा स्कूल प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें द आर्ट ऑफ लिविंग बंगलूरू, ईशा फाउंडेशन कोइमबतूर, कृष्णामाचार्य योग मंदिरम चेन्नई, रामामानी इयंगर मेमोरियल योग इंस्टीट्यूट, शिवानंद आश्रम व मानव धर्म संस्थानों के योग विशेषज्ञ योगार्थियों को प्रशिक्षण देंगे। महोत्सव के लिए 700 से अधिक योग जिज्ञासु पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें सात से आठ देशों के 30 विदेशी पर्यटक भी प्रतिभाग कर रहे हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में प्रतिभागियों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। इस मौके पर पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।